नवगछिया : भाजयुमो ने इस्माईलपुर भिट्ठा में नमो युवा चौपाल कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गौरव प्रकाश पटेल, अनिल कुमार यादव, चौपाल के माध्यम से खास कर युवाओं के लिए नरेंद्र मोदी सरकार के कार्यों का विस्तृत जानकारी दी गयी. गौरव प्रकाश पटेल ने बताया कि नरेंद्र मोदी युवाओं को आत्म निर्भर बनाने के लिए पीएम विश्वकर्मा योजना, युवा उद्यमी योजना सहित कई योजनाएं चलाए. जिसके माध्यम से युवा आत्म निर्भर हुआ है. मौके पर नवगछिया नगर अध्यक्ष के लिए राजा कुमार की घोषणा की युवा जिला अध्यक्ष रूपेश रूप ने की . भाजयुमो जिला अध्यक्ष नन्हें सिंह राजपूत, जिला महामंत्री सौरभ पौदार, राजेश कुमार ने बधाई दी.
इस्माईलपुर भिट्ठा में नमो युवा चौपाल कार्यक्रम आयोजित ||GS NEWS
इस्माईलपुर प्रखंड नवगछिया बिहार भागलपुर March 2, 2024Tags: ismailpur