


नवगछिया – इस्माइलपुर भिट्ठा स्थित अपने ससुराल से भवानीपुर स्थित अपने मायके के लिए निकली रंजीत यादव की पत्नी लता देवी दो दिन बाद अपने मायके नहीं पहुंची है. भवानीपुर स्थित लता के मायके वाले किसी अनहोनी की आशंका से डरे सहमे हैं. परिजनों ने सगे संबंधियों के यहां लता को ढूंढने के काफी प्रयास किया लेकिन कुछ भी पता नहीं चला. मामले की सूचना संबंधित थाने को दी गयी है. जबकि परिजनों ने लता से संबंधित किसी भी प्रकार की सूचना के लिये 9608717848 और 9263073487 जारी किया है.
