इस्माईलपुर प्रखंड को मॉडल प्रखंड एक माह के अंदर घोषित कर दिया जायेगा.उपरोक्त बातें स्वच्छता अभियान के अंंर्तगत ओडीएफ प्लस घोषित करते हुए इस्माईलपुर के प्रखंड कोऑर्डिनेटर सत्य प्रकाश सिंह ने विशेष आम सभा में कहा.उन्होंने कहा कि पश्चिमी भिट्ठा पंचायत की मुखिया एवं स्थानीय लोगों के जागरूकता के कारण ओडीएफ प्लस घोषित हो पाया है. मुखिया किरण देवी ने बताया कि पंचायत में बह रहे गंदे पानी को सड़क से हटाने हेतु दस सोख्ता का निर्माण करवाया गया है.
पंचायत में कचरा प्रबंधन के तहत कचरा शेड के निर्माण के साथ-साथ पंचायत के सभी वार्ड में ठोस एवं तरल कचरे के प्रबंधन हेतु डस्टबिन का वितरण किया गया है. ठोस एवं तरल कचरा प्रबंधन के लिए कर्मियों की नियुक्ति व कचरा की बिक्री भी की जा रही है. मुखिया प्रतिनिधि अनिल पोद्दार ने बताया कि दो हजार पांच सौ रुपये का कचरा बेचा जा चुका है. जो पंचायत के राजस्व में जमा किया गया है. विशेष आम सभा के मौके पर पंचायत के वार्ड सदस्य कृष्ण कुमार मनोज साह ,प्रह्लाद ठाकुर स्वच्छता ग्राफी कुमारी आर्या ,स्वच्छता पर्यवेक्षिका संगीता देवी ग्रामीण विश्वनाथ मंडल शैलेंद्र कुमार राजू कुमार आदि की मौजदूगी देखी गयी.