3
(2)
  • करोड़ों रूपये की लागत से शुरू किया गया है कटाव निरोधी कार्य

नवगछिया अनुमंडल के गंगा तटीय गोपालपुर, इस्माइलपुर और रंगरा के जहांगीरपुर वैसी गांव में कटाव निरोधी कार्य प्रारंभ करने के लिए रविवार को गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक सह सत्ताधारी दल के सचेतक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल ने नारियल फोड़ कर भूमि पूजन किया है. भूमि पूजन के साथ ही तीनों जगहों पर काम प्रारंभ हो गया. विधायक ने मौके पर ही संवेदकों और जल संसाधन विभाग के अभियंताओं को निर्देश देते हुए कहा कि हर हालत वे लोग गुणवत्तापूर्ण कार्य करें और समय से पहले कार्य को पूरा भी करें. गुणवत्ता में किसी भी प्रकार की कोताही बरदाश्त नहीं की जायेगी.

मालूम हो कि गंगा तटीय इस्माइलपुर प्रखंड के दुर्गा मंदिर के नजदीक स्पर संख्या एक पर 100 मीटर की लंबाई में 100.27 लाख रूपये का कार्य, 6 एम स्पर के अपस्ट्रीम में 110 मीटर की लंबाई में 205.32 लाख रूपये का कार्य एवं डाउन स्ट्रीम में 200 मीटर की लंबाई में 136.03 लाख रूपये का कार्य प्रारंभ हो गया है. जबकि रंगरा प्रखंड के जहांगीरपुर वैसी में कार्य की कुल लंबाई 590 मीटर है और यहां पर 340.46 लाख रूपये से कार्य होना है. जदयू जिलाध्यक्ष त्रिपुरारी कुमार भारती ने कहा कि भीमदास, ज्ञानीदास टोला में भी जल्द ही कटाव निरोधी कार्य शुरू किये जाने का प्रस्ताव है.

जिलाध्यक्ष ने कहा कि एक तरफ हमारी सरकार ने कटाव में बेघर हुए लोगों को गृह क्षति अनुदान की राशि दे चुकी है तो दूसरी तरफ इस वर्ष कई जगहों पर महत्वाकांक्षी परियोजना से कटाव निरोधी कार्य करवा रही है. जिससे लोगों को बाढ़ और कटाव से मुक्ति मिलेगी. इस अवसर पर जदयू जिलाध्यक्ष त्रिपुरारी कुमार भारती, पूर्व जिला प्रवक्ता मिलन सागर, अल्पसंख्यक जिला अध्यक्ष शाहिद रजा, चंद्रिका मंडल, अजय मंडल, संजय मंडल मोहम्मद सजीम, लाली मुखिया, शिव शंकर चौधरी, कार्यपालक अभियंता दिनेश कुमार, सहायक अभियंता कृपाल चौधरी, कनीयअभियंता परमानंद पंडित, मानिक यादव एवं संजीव कुमार समेत अन्य भी मौजूद थे.

Aapko Yah News Kaise Laga.

Click on a star to rate it!

Average rating 3 / 5. Vote count: 2

No votes so far! Be the first to rate this post.

Share: