


नवगछिया : गोपालपुर के इस्माइलपुर-बिंद टोली बांध के बीच स्पर संख्या छह और सात के बीच डाउन स्ट्रीम पाचवे दिन भी फ्लड फाइटिंग अंतर्गत रिस्टोर करवाया जा रहा है। स्पर संख्या 6 और 7 के बीच में
रिबेटमेंट का कार्य हुआ था ।उसमें सोमवार को भी धसान जारी था। जिसमें सोमवार को एनसी, हाथी पाव डालकर बचाव कार्य जारी है। स्पर संख्या 6n के नोज पर एनसी में बालू भरी बोरियों देकर रिस्टोर किया जा रहा है। 24 घंटे में लगभग 12 सेंटीमीटर गंगा के जलस्तर में वृद्धि हुई है।जल संसाधन विभाग के अभियंता , दंडाधिकारी मौजूद थे।
