नवगछिया : इस्माइलपुर-बिंद टोली के बीच स्पर संख्या छह एन के डाउन स्ट्रीम में लगातार तीन दिनों से कटाव का दायरा बढता जा रहा है। गुरुवार शाम से ही लगभग 60 मीटर में कटाव शुरू हो गया था। लेकिन अब धीरे-धीरे कटाव का दायरा बढ़ता ही जा रहा है।
कटाव स्थल पर तीसरे दिन फ्लड फाइटिंग अंतर्गत विभिन्न संवेदकों द्वारा रिस्टोर करवाया जा रहा है। जिसमें एसबीसी ,एनसी,बंबू रोल, हाथी पाव डालकर बचाव कार्य जारी है। वहीं शुक्रवार की देर रात्रि स्पर संख्या 6 एन और 7 के बीच में लगभग 20 से 25 मीटर में रिबेटमेंट का कार्य भी गंगा के तेज बहाव में बह गया। उक्त स्थल पर कई जगह बोल्डर पीचिंग के कार्य में भी दरार आ गया है। बाढ़ नियंत्रण कार्यालय की ओर गंगा बढ़ती जा रही है।
जहां पर स्पर संख्या 6n के नोज पर एसबीसी देकर रिस्टोर किया जा रहा है। किए गए कार्य गंगा में समाहित भी होते जा रही है। आसपास के गांव में अफरातफरी तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया है।
राहत बचाव कार्य में अब अभियंताओं के भी हाथ पाव फूलने लगे हैं। मुख्य जल संसाधन के मुख्य अभियंता द्वारा फ्लड फाईटिंग का काम करवाया जा रहा है। रुक रुक कर हो रही बारिश भी बचाव कार्य में बाधा डाल रही है।
नवगछिया के एसडीओ उत्तम कुमार ने बताया कि जल संसाधन के अभियंताओं द्वारा लगातार फ्लड फाइटिंग का काम चल रहा है। प्रशासनिक टीम भी तीन शिफ्ट बांध पर लगातार निगरानी कर रहे हैं। बांध बिल्कुल सुरक्षित है। मौके पर जल संसाधन विभाग के मुख्य अभियंता, अधीक्षण अभियंता ,कार्यपालक अभियंता अन्य कई मौजूद थे।