


नवगछिया के इस्माईलपुर-बिंद टोली में गंगा नदी खतरे के निशान 31.60 मीटर से 16 सेंटीमीटर ऊपर 31.76 मीटर पर बह रही है. चेतावनी का जलस्तर 30.60 मीटर है. गंगा नदी के जलस्तर में वृद्धि से एक बार फिर से विभिन्न स्परों पर पानी का दबाव काफी बढ़ गया है. स्पर संख्या छह एन को रीस्टोर करने का कार्य लगातार जारी है. कनीय अभियंता ने बताया कि दिनभर का कराया हुआ कार्य सुबह होते पानी में समा जाता है. जिससे रीस्टोरेशन में परेशानी हो रही है. ध्वस्त तटबंध को भी रीस्टोर करवाया जा रहा है. बंबू रोल व बालू भरी बोरियां डाली जा रही है. मुख्य अभियंता ई अनिल कुमार ने अपने सहयोगियों के साथ विभिन्न स्परों का निरीक्षण कर तटबंध व स्परों पर सतत निगरानी करने का निर्देश दिया.
