


नवगछिया : पिछले दो -तीन दिनों से लगातार मूसलाधार वर्षा होने से इस्माईलपुर-बिंद टोली तटबंध पर कई जगह रैनकट हो गये हैं .जिसे एनसी बैग से भरा जा रहा है.स्पर संख्या आठ के ध्वस्त हुए भाग को रीस्टोर करने हेतु बांस का बंडल व एनसी बैग से भरा जा रहा है.गंगा नदी का जलस्तर खतरे के निशान से काफी नीचे चले जाने के कारण फिलहाल किसी तरह का खतरा नहीं है.जल संसाधन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार पूरे तटबंध व सभी स्परों पर चौबीस घंटे निगरानी रखी जा रही है.

