


गोपालपुर – पिछले 24 घंटे में दस सेंटीमीटर गंगा नदी के जलस्तर में वृद्धि के साथ शनिवार की सुबह इस्माइलपुर -बिंद टोली में गंगा नदी खतरे के निशान 31.60 मीटर से 34 सेंटीमीटर ऊपर अर्थात 31.94 मीटर पर बह रही है. हालाँकि फिलहाल सभी स्पर सुरक्षित होने की जानकारी जल संसाधन विभाग से दी गई है. परन्तु कुछ स्परों पर पूरा दवाब बना हुआ है. रंगरा चौक प्रखंड के ञानी दास टोला में शुक्रवार की शाम को एक दर्जन से अधिक घर के गंगा नदी में समाने की सूचना ग्रामीणों से मिल रही है.
