


गोपालपुर – इस्माईलपुर बिंद टोली में गंगा नदी रविवार को खतरे के निशान से चालीस सेंटीमीटर बह रही है.मिली जानकरी के अनुसार खतरे का निशान 31.60मीटर है और रविवार को गंगा नदी 32.00मीटर पर बह रही है.न्यूनतम जलस्तर 24.00मीटर है.जबकिअधिकतम जलस्तर 33.50मीटर है.
