नवगछिया : जल संसाधन विभाग की उड़नदस्ता टीम ने इस्माइलपुर बिंंद टोली तटबंध पर कैंप कार्यालय के निकट ध्वस्त हुए भाग का निरीक्षण किया. फ्लड फाइटिंग में उपयोग की गई सामग्री की जांच की. उन्होंने यहां हुए कटाव की जानकारी भी ली. बताते चलें कि पिछले सप्ताह इस्माइलपुर-बिंदटोली के बीच सैदपुर गांव के समीप कैंप कार्यालय स्थित स्पर संख्या 6 एन के डाउन में लगभग डेढ़ सौ मीटर कटाव हो गया था.
इसके रीस्टोरेशन में जल संसाधन विभाग को सप्ताह से अधिक का समय लग गया था. रीस्टोरेशन कार्य में जल संसाधन विभाग के द्वारा कई तरह की सामग्रियों का उपयोग किया गया है. उपयोग की गई सामग्रियों की जांच के लिए उड़नदस्ता टीम आई थी. मौके पर अधीक्षण अभियंता व कार्यपालक अभियंता सहित कनीय अभियंताओं की मौजूदगी देखी गयी.