


नवगछिया में जल संसाधन विभाग द्वारा इस्माइलपुर-बिनटोली तटबंध पर पुनर्स्थापना कार्य शुरू होने वाला है। इसी को लेकर शनिवार को जल संसाधन विभाग के मुख्य अभियंता अनवर जमाल ने अन्य अधिकारियों के साथ तटबंध का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान मुख्य अभियंता ने सहायक अभियंता और नवगछिया बाढ़ नियंत्रण कार्यालय के कार्यपालक अभियंता को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने तटबंध की मजबूती और निर्माण कार्य में गुणवत्ता सुनिश्चित करने पर जोर दिया।

37 करोड़ की लागत से होगा पाइलिंग और सीटिंग कार्य
अधिकारियों ने बताया कि 37 करोड़ रुपये की लागत से इस्माइलपुर से बिनटोली के बीच पाइलिंग और सीटिंग का कार्य किया जाएगा। तटबंध की मरम्मत और पुनर्स्थापना से बाढ़ के दौरान लोगों को राहत मिलेगी।
अधिकारी रहे मौजूद
निरीक्षण के दौरान भागलपुर के अधीक्षण अभियंता संजीव शैलेश, नवगछिया बाढ़ नियंत्रण कार्यालय के कार्यपालक अभियंता गौतम कुमार, सहायक अभियंता और कनिष्ठ अभियंता मौजूद रहे। अधिकारियों ने कहा कि कार्य को निर्धारित समय सीमा में पूरा करने का प्रयास किया जाएगा।
