


नवगछिया के गोपालपुर थाना क्षेत्र के इस्माइलपुर बिंदटोली तटबंध पर पिछले दिनों सोमवार को जल संसाधन विभाग के कैंप कार्यालय स्पर संख्या 6N पर अपराधियों ने नाव पर से कई राउंड गोली फायरिंग की थी।इस मामले में पुलिस के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। जिसमें तीनटंगा करारी के निवासी पूर्व मुखिया अखिलेश यादव,मंटन उर्फ मनोज यादव कमलाकुंड गाँव के निवासी गुड्डू यादव,दीपो यादव है। वहीं गोपालपुर थाना अध्यक्ष इंस्पेक्टर मिथलेश कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
