


नवगछिया अनुमंडल के गोपालपुर के समीप इस्माइलपुर थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर डीमाहा पंचायत के जफरूदास टोला में गुरुवार को लक्ष्मीपुर दियारा आने वाली मुख्य सड़क किनारे बसे अतिक्रमणकारियों का घर हटाने के दौरान ग्रामीणों द्वारा पुलिस से झड़प व पथराव करने के मामले इस्माईलपुर थाना में इस्माइलपुर अंचलाधिकारी के लिखित आवेंदन पर कांड दर्ज किया गया। इस्माइलपुर थानाध्यक्ष एजाज रिजवी ने कहा, इस मामले में दयानंद मंडल पिता विष्णुदेव मंडल, रंजीत मंडल पिता दयानंद मंडल समेत कुल 41 नामजद व एक सौ अज्ञात ग्रामीणों पर केस दर्ज किया गया है। थानाध्यक्ष एजाज रिजवी ने कहा, गिरफ्तारी के छापेमारी जारी है।

