


नवगछिया – नेहरू युवा केंद्र भागलपुर के तत्वाधान में इस्माइलपुर प्रखंड के इस्माइलपुर गांव में सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया गया और इस अवसर पर रन फॉर यूनिटी और दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का नेतृत्व राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवक राहुल कुमार राज कर रहे थे. दौड़ प्रतियोगिता में सौरभ कुमार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. दूसरे स्थान पर निवास कुमार और तीसरे पर सीपक कुमार रहे. सबों को मोमेंटो एवं पुरस्कार दे कर सम्मानित किया गया.
