इस्माइलपुर प्रखंड में समेकित बाल विकास परियोजना के तहत संचालित आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 57 ग्राम छट्ठू सिंह टोला पंचायत पूर्वी भिट्टा में सामाजिक अंकेक्षण किया गया. आंगनबाड़ी केंद्रों पर बच्चों एवं माताओं को दी जाने वाली सुविधाओं की गुणवत्ता की जांच वार्ड सदस्य राहुल यादव के द्वारा की गई.
आंगनबाड़ी केंद्रों पर सेविका विशेखा कुमारी के नेतृत्व में आयोजित सामाजिक अंकेक्षण में पोषक क्षेत्र के अभिभावक, वार्ड सदस्य एवं सामाजिक अंकेक्षण कमेटी के सदस्य उपस्थित थे. सभी ने आंगनवाड़ी केंद्र की आधारभूत संरचना, स्वच्छ पेयजल, स्कूल पूर्व शिक्षा कीट्स, पोषाहार का वितरण, बच्चों एवं माताओं को दिए जाने वाले टीकाकरण, कुपोषित एवं अति कुपोषित बच्चों की समीक्षा की गई. सामाजिक कार्यकर्ता उमेश कुमार उर्फ सुधांशु कुमार मौजूद थे