इस्माइलपुर प्रखंड अंतर्गत नारायणपुर लक्ष्मीपुर गांव में बिजली के शार्ट सर्किट से अरुण मंडल के घर से आग लग गया।आग की लपटे इतना तेज था कि अन्य चार पांच घरों में आग की लपटे में ले लिया। आग लगने से आसपास के घरों में अफरा-तफरी मच गई। घटना की जानकारी ग्रामीणों ने इस्माइलपुर बीडीओ, सीओ, थाना को दिया गया। दमकल की गाड़ी पहुंचते-पहुंचते आग की चपेट में पांच घर आ चुका था। स्थानीय लोगों एवं दमकल की गाड़ी के मदद से आग पर काबू पाया गया।आग की तेज लपटौ के कारण दो गैस सिलेंडर विस्फोट हुआ।
इससे कुछ लोगों को चोटें आई हैं। इस्माइलपुर पीएससी के चिकित्सक पहुंचकर घायलों का इलाज मौके पर कर रहे हैं। इस्माइलपुर सीओ ने बताया दमकल गाड़ी के मदद से आग पर काबू पाया गया। अरुण मंडल, श्यामसुंदर मंडल, कारू मंडल, रेशमा देवी, मंजू देवी, विपिन मंडल का घर जल गया हैं। इस अगलगी की घटना में लाखों रूपये की क्षति है। अंचला अधिकारी ने बताया कि हम लोगों ने सरकारी नियमों के अनुसार सभी पीड़ित परिवार को ₹9800 का चेक एवं पॉलिथीन उपलब्ध करा दिए हैं वहां स्थानीय लोगों के द्वारा भी चुरा चीनी आदि उपलब्ध कराया है।