


नवगछिया – इस्माइलपुर के केलाबाड़ी गांव में बिजली के शार्ट सर्किट से लगी आग में दो घर जल कर राख हो गए. पीड़ितों में दो भाइयों वकील मंडल और उमेश मंडल है. दोनों की झोपड़ी जल कर राख हो गए हैं. जबकि छोटेलाल, उमेश मंडल, वकील मंडल, अशोक मंडल का बड़े पैमाने पर पशु चार जल गया. स्थानीय लोगों ने धूल मिट्टी और पानी डाल कर आग पर काबू किया. इस्माइलपुर के जिलापार्षद विपिन कुमार मंडल ने मामले की जानकारी लेकर पीड़ित परिवार को समुचित मुआवजा और पक्का घर देने की मांग की है.
