

नवगछिया : अनुमंडल के इस्माइलपुर प्रखंड अंतर्गत वेदी राय टोला के समीप तटबंध पर बने के गेट के पास एक सांप को देखकर स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया यह सांप यहां के लोगों के लिए काफी अनजान एवं विलुप्त ऐसा नजर आया । तत्काल इसकी सूचना स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं प्रशासनिक अधिकारी को दिया गया जिसके बाद सांप को तत्काल वन विभाग के वनरक्षी एवं सांप विशेषज्ञ को बुलाकर उसे रेस्क्यू के माध्यम से लेकर गए । जानकारी के अनुसार यह सांप किंग कोबरा की तुलना में रसेल वाइपर का दंश अधिक खतरनाक होता हैं । यही कारण है कि रसेल वाइपर का दंश शायद ही कभी सूखा होता है। अक्सर, रसेल वाइपर आपको हेमोटॉक्सिक जहर की पूरी खुराक के साथ काटता है, जो आपके ऊतकों को नुकसान पहुंचाता है, और मस्तिष्क रक्तस्राव और गुर्दे की विफलता का कारण बनता है। यह सांप अंडा नहीं बच्चे जन्म देते हैं। हाल के दिनों में यह सांप नवगछिया के विभिन्न इलाकों में मिला है।
