


नवगछिया : भारतीय वन्य जीव संस्थान देहरादून के तत्वाधान में एनएमसीजी-जलज टीम ने प्लास्टिक मुक्त भविष्य की ओर बढ़ते हुए इस्माइलपुर में गंगा नदी के किनारे स्वच्छता अभियान चलाया. जिसमें गंगा प्रहरियों और स्थानीय समुदाय के लोगों को प्लास्टिक कचरा एकत्र करने की प्रक्रिया में शामिल किया गया तथा प्रत्येक गंगा प्रहरी एवं स्थानीय समुदाय को बताया गया कि संतरी नमकीन, बिस्कुट, आइसक्रीम, चिप्स आदि के विभिन्न कंपनियों के प्लास्टिक रैपर, जिन्हें मल्टी लेयर प्लास्टिक कहा जाता है, उसे ही एकत्र करने का अनुरोध किया गया.

सभी गंगा प्रहरियों और स्थानीय समुदाय के लोगों ने गंगा नदी के किनारे प्लास्टिक को इकठ्ठा किया. जलज परियोजना के सहायक समन्वय राहुल कुमार राज ने बताया कि एक किलोग्राम प्लास्टिक एसडीसी फाउंडेशन को देहरादून डाक के द्वारा भेजेंगे. कार्यक्रम में विजय कुमार,जीवन कुमार,दीपक कुमार,गौरव कुमार,विमलेश कुमार,गुड्डू कुमार, छतीश कुमार इत्यादि गंगा प्रहरी उपस्थित रहे.

