नवगछिया के इस्माइलपुर में सड़क मरम्मति में अनियमितता बरतने का मामला सामने आया है। इस्माइलपुर के जिला परिषद सदस्य विपिन मंडल ने ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंता को आवेदन देकर मामले की जांच की मांग की है।
जानकारी के अनुसार, इस्माइलपुर प्रखंड में मुख्य सड़क की मरम्मति के दौरान आवश्यक मिट्टी नहीं डाली जा रही है, जिससे सड़क की स्थिति खराब हो रही है। सड़क की चौड़ाई भी निर्धारित छह मीटर से कम है और रैनकट में भी मिट्टी नहीं डाली गई है। इसके परिणामस्वरूप, सड़क की मरम्मति के बाद वह उखड़ने लगी है। विपिन मंडल ने इन अनियमितताओं को लेकर जांच की मांग की है।