


नवगछिया के इस्माइलपुर के चंडीस्थान में मृत गरूड़ मिलने से वन विभाग में हड़कंप मच गया। वन विभाग के अमन कुमार ने गरूड़ के शव को पोस्टमार्टम के लिए भागलपुर के सुंदरवन भेज दिया, जहां पोस्टमार्टम किया जाएगा। अमन कुमार ने आशंका जताई कि किसी ने मछली में जहरीला पदार्थ मिलाकर फेंक दिया होगा, जिसे खाने से गरूड़ की मौत हो गई। हालांकि, अन्य कारणों की भी जांच की जा रही है। उल्लेखनीय है कि नवगछिया अनुमंडल क्षेत्र का कदवा गरूड़ प्रजनन केंद्र के रूप में जाना जाता है, जहां से गरूड़ भोजन की तलाश में आसपास के क्षेत्रों में चले जाते हैं।
