


नवगछिया – इस्माइलपुर प्रखंड में बरसात के नवनिर्मित बांध पर कीचड़ से इनदिनों वाहन चालक और आमलोग काफी परेशान हैं. वाहन बांध पर ही बुरी तरह से फंस जा रहा है, जिसे ट्रेक्टर के सहारे गन्तव्य तक पहुंचना पड़ता है तो दूसरी तरफ बांध पर इनदिनों पैदल चलना भी मुश्किल है. समस्या के मद्देनजर इस्माइलपुर के जिला पार्षद विपिन कुमार मंडल ने नवगछिया के अनुमंडल पदाधिकारी से मिल कर बांध को चलने लायक बनवाने की मांग की है. श्री मंडल ने कहा कि बांध निर्माण से पहले यहां पर सड़क थी, अब बांध की लोगों का मुख्य रास्ता है. जिलापार्षद ने कहा कि अनुमंडल पदाधिकारी ने उन्हें सकारात्मक आश्वासन दिया है.
