


नवगछिया के इस्माइलपुर प्रखंड में सभी पंचायतों में मतदाता सूची का कार्य कर रहे तमाम बीएलओ ने सामूहिक इस्तीफा दे दिया है।इस बाबत सभी बीएलओ ने सामूहिक इस्तीफे का अपना हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन ईस्माइलपुर बीडीओ को सौंपा है। इस्तीफा देने वाले बीएलओ ने शिक्षा विभाग द्वारा स्कूलों के समय सारिणी में बदलाव के बाद पैदा हुई समस्या को प्रमुख कारण बताया है। बीएलओ राकेश रोशन ने बताया कि शिक्षा विभाग के आदेश के अनुसार सुबह 9:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक विद्यालय में पठन-पाठन का कार्य करना पड़ता है जिस कारण बीएलओ का कार्य करने में समय नहीं मिल पाता है। रविवार को कार्यालय बुलाने से अपना निजी कार्य भी नहीं कर पाते हैं। इस फरमान से हम लोग पूरी तरह परेशान है। मौके पर शिक्षक राकेश रोशन ,भोलादानी झा, अमित भारती, बुद्धदेव कुमार, अनिल कुमार ,अरविंद कुमार, राकेश कुमार अन्य कई बीएलओ मौजूद थे।

