


इस्माइलपुर पुलिस ने बाइक चोरी के आरोपित पूर्वी भिट्ठा निवासी सिंटू यादव को गिरफ्तार किया।पूछताछ करने पर उसने कुर्सेला में बाइक के होने की जानकारी दी। थानाध्यक्ष मणि पासवान ने बताया कि पूर्वी भिट्ठा के ही मनीष यादव की बाइक घर से चोरी हो गई थी। इस मामले मैं मनीष के आवेदन पर मामला दर्ज कर ततकाल आरोपी को गिरफ्तार कर कुर्सेला से बाइक को बरामद कर लिया गया।
