


नवगछिया इस्माइलपुर पुलिस के दरोगा शशिभूषण कुमार एवं वज्रा प्रभारी सतीश सिंह के संयुक्त छापेमारी में लूट के दो अप्राथमिकी आरोपी को घर से दबोच लिया गया।इस्माइलपुर थानाध्यक्ष एजाज रिजवी ने बताया गिरफ्तार आरोपी भोला मंडल घर बोचाही थाना गोपालपुर एवं दशरथ महलदार घर देवीपुर थाना कुर्सेला जिला कटिहार है। वहीं दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
