भागलपुर/निभाष मोदी
गांव को स्वच्छ रखने के लिए कीया जा रहा पहल
भागलपुर।इस्माइलपुर प्रखंड परबत्ता पंचयात में बाल्टी बाटना प्रारंभ किया,परबत्ता पंचयात के सुपरवायजर शेखर कुमार ने बताया कि कई परिवार को दो दो प्लासिटक बाल्टी दे रहे है, जो कि सूखा कचरा अलग रखे जाएंगे, ओर दूसरी बाल्टी में गिला कचरा अलग रहे जायेगे,वही परबत्ता पंचयात के मुखिया वीना देवी का कहना है,कि हमारा परबत्ता पंचयात जहाँ तहा कूड़ा कचरा फेका जाता था लेकिन अब कचरा जहां तहां नहीँ फेके जायेगें।कचरा फेकने का जगह चुन लिया गया हैं,
जो कचरा फेकने कि जगह जहान्वी चौक से जाने वाले इस्माईलपुर रिंग बांध के आस पास दी गई हैं, परबत्ता पंचयात में अब पूरी साफ सफाई पर ध्यान दिया जाएगा,वही अजय पासवान उप उपमुखया का कहना हुआ कि प्लास्टिक बाल्टी पूरी परबत्ता पंचयात हर एक परिवार को मिलेगा, जो अभी तीन नम्बर वार्ड को मिला है,1 नबर वार्ड सुपरवायजर शेखर कुमार बाल्टी दे रहे है।जो कि परबत्ता पंचयात में 18 वार्ड है, दो दो हर वार्ड में सफाई कर्मी बहाल किये गए है।जो अब सफाई अभियान जोरो से चलेगा।