गोपालपुर – इस्माईलपुर प्रखंड के कई गांव में बाढ़ का पानी घुस जाने के कारण स्थिति भयावह दिन प्रतिदिन होते जा रही है।पिछले तीन-चार दिनों से लगातार गंगा के जलस्तर में धीरे-धीरे वृद्धि होने के कारण पानी कई गांव में घुस गया है।जल स्तर अधिक हो जाने से कई विद्यालयों में भी बाढ का पानी प्रवेश करगयाहै। ऐसे विद्यालयों में पठन-पाठन के साथ-साथ परीक्षा भी किसी तरह ली जा रही है।पिछले दो दिनों से मध्याह्न भोजन भी बाढ़ के पानी आ जाने के कारण बंद है।
जानकारी के अनुसार प्राथमिक विद्यालय मेघल टोला और मध्य विद्यालय मनधत टोला में बाढ़ का पानी घुस जाने से वहां पर छात्रों की उपस्थिति के अनुकूल परीक्षार्थी छात्र नहीं पहुंच पाए। विद्यालय के प्रधानाध्यापक अशोक कुमार यादव ने बताया कि मध्यान्ह भोजन विद्यालय में बाढ़ के पानी आ जाने से वरीय पदाधिकारी को जानकारी के बाद बंद कर दिया गया है।यहां मंगलवार को परीक्षा के दौरान कुल एक सौ बच्चे पहुंचे थे .
जबकि इस विद्यालय में 180 छात्र नामांकित हैं। जिसमें कक्षा 1 से 5 तक 80 कक्षा 6 से 8 तक एक सौ है। इसमें कक्षा 1 से 5 तक के लिए 45 बच्चे उपस्थित हुए, वहीं कक्षा 6 से 8 तक में 35 बच्चे उपस्थित हुए। प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी राधा कृष्ण सिन्हा ने बताया कि यहां पर मेघल टोला प्राथमिक विद्यालय में भी बाढ़ का पानी आ गया है। वहीं अंचलाधिकारी इस्माइलपुर के द्वारा बताया गया कि बाढ़ की जानकारी मिली है हम लोग इसके लिए वरीय पदाधिकारी को सूचना दे दिए हैं।