इस्माइलपुर प्रखंड की जर्जर सड़क पर बारिश में जलजमाव से लोगों को आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. चंडी स्थान से केलाबाड़ी तक करीब तीन किलोमीटर की सड़क परेशानी सबब बन गया है. जर्जर सड़क की मरम्मत को लेकर ग्रामीणों ने विभाग को कई बार आवेदन दिया है, मगर कोई लाभ नहीं हुआ. इससे क्षुब्ध होकर जिला परिषद सदस्य विपिन मंडल ने ग्रामीणों से मिलकर चेतावनी भरा बैनर लगाया है.
जिसमें लिखा है कि ग्रामीण कार्य विभाग के लिए यह डेंजर जाेन सड़क है. इस विभाग के पदाधिकारियों का इस्माइलपुर गांव में घुसना मना है.
बताया गया कि इसमें दो सड़क जिसमें नेहा कंस्ट्रक्शन और रोहित कंस्ट्रक्शन मेंटेनेंस में है. इसके बावजूद अब तक विभाग ने मेंटेनेंस के लिए कोई कार्य नहीं किया है. ग्रामीण राहुल कुमार , अभिषेक कुमार, मुनिया देवी, लाखों देवी ने बताया कि हल्की सी बारिश में सड़क पर जलजमाव हो जाता है जिससे लोगों को आने जाने में काफी परेशानी होती है.