इस्माइलपुर प्रखंड में कुल 29,986 मतदाताओं में से 15550 पुरुष मतदाता, 14435 महिला व एक अन्य मतदाता त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में मतदान की प्रक्रिया में भाग लेंगे। मिली जानकारी के अनुसार 41 भवनों में 70 मतदान केन्द्र व एक चलंत मतदान केन्द्र बनाये गये हैं। इनमें 30 संवेदनशील व 37 अतिसंवेदनशील मतदान केन्द्र बनाये गये हैं। मतदान केन्द्र संख्या 26 प्राथमिक विद्यालय मुस्लिम टोला लक्ष्मीपुर व मतदान केन्द्र संख्या 32 प्राथमिक विद्यालय नारायणपुर नया टोला को आदर्श मतदान केन्द्र व वेब कास्टिंग मतदान केन्द्र बनाया गया है।
जिला परिषद के लिये सात,मुखिया के लिये 43, सरपंच पद के लिये 39, पंचायत समिति पद के लिये 44, वार्ड सदस्य पद के लिये 312 व पंच पद के लिये 136 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं। 420 मतदान कर्मी, 37 गश्ती दंडाधिकारी, 18 सेक्टर दंडाधिकारी, दो जोनल व एक सुपर जोनल दंडाधिकारी व आठ सहायक निर्वाची पदाधिकारी बनाये गये हैं।