


नेहरू युवा केंद्र भागलपुर के तत्वावधान में इस्माइलपुर प्रखंड में पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया. राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक राहुल कुमार राज के नेतृत्व में पूर्वी भिट्ठा पंचायत के भिट्ठा में फलदार एवं छायेदार पेड़ के पौधे लगाकर इस मिट्टी को हरा-भरा बनाने का प्रयास किया. राहुल कुमार राज ने बताया कि यदि हम सभी को अपनी धरती बचाना है, अपनी मिट्टी को बचाना है तो ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाना होगा. तभी जाकर हम अपनी धरती को हरा-भरा रख पाएंगे. सभी को पंच-प्रण की शपथ दिलायी गयी. मौके पर पूर्वी भिट्ठा पंचायत के स्वच्छता पर्यवेक्षक शुभम सौरव, वार्ड सदस्य पवन यादव, सामाजिक कार्यकर्ता रूपेश कुमार, भोला कुमार, पप्पू यादव, विनोद ठाकुर, युवा मंडल सदस्य आदि युवा उपस्थित थे.
