


नवगछिया – शादी की नियत से अपहृत एक लड़की को इस्माइलपुर पुलिस ने नवगछिया बस स्टैंड से बरामद कर लिया है जबकि अपहरण के मामले में आरोपी युवक जगतपुर निवासी कोको यादव उर्फ आशीष कुमार को गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी मिली है कि 15 सितंबर को इसी माह लड़की का अपहरण इस्माइलपुर के छोटी परबत्ता गांव से कर लिया गया था. जिसके बाद मामले की प्राथमिकी थाने में दर्ज की गई थी. इस्माइलपुर पुलिस ने बरामद लड़की का मेडिकल चेकअप नवगछिया अनुमंडल अस्पताल में कराया गया है. दूसरी तरफ गिरफ्तार युवक को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है.
