


थानाध्यक्ष को तत्काल हटाने के आश्वासन पर शव का किया अंतिम संस्कार
बुधवार की संध्या मनोज मंडल की कर दी हत्या
नवगछिया पुलिस जिला के इस्माईलपुर थाना क्षेत्र के इस्माईलपुर पश्चिमी भिठठा में बुधवार की शाम मनोज मंडल की हत्या के बाद गुरुवार की दोपहर बाद मायागंंज अस्पताल से पोस्टमार्टम कराने के बाद मृतक के शव को ला रहे एंबुलेंस को आक्रोशित ग्रामीणों ने इस्माईलपुर थाना परिसर में रख कर धरना -प्रदर्शन कर थानाध्यक्ष एजाज रिजवी एवं दारोगा शशि कुमार पर गंभीर आरोप लगाये. दोनों पुलिस अधिकारियों पर हत्यारों से मिली भगत का आरोप लगाया.ग्रामीणों का कहना था कि जब तक इन दोनों को निलंबित कर हटाया नहीं जाएगा तब तक शव को थाना से नहीं हटाया जायेगा और ना ही दाह संस्कार किया जायेगा. इसकी सूचना मिलने पर नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज ने तत्काल अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ओमप्रकाश अरुण, डीएसपी मुख्यालय सुनील कुमार पांडे, इंस्पेक्टर पंकज कुमार, गोपालपुर थानाध्यक्ष नीरज कुमार, परबत्ता,

ढोलबज्जा,खरीक व रंगरा ओपी सहित बज्रा की टीम सहित बडी संख्या में पुलिस के जवान इस्माईलपुर थाना पहुंचे.वरीय पुलिस अधिकारियों द्वारा आक्रोशित ग्रामीणों को समझाने बुझाने का प्रयास किया जाने लगा.बीडीओ व सीओ इस्माईलपुर थाना पहुंचे व पीडित परिजनों से मामले की जानकारी लिया तथा सरकार द्वारा दी जाने वाली सहायता तत्काल देेेने का आश्वासन दिया. पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि अनिल कुमार को भी बुलाया गया.विधायक पुत्र जदयू युवा जिलाध्यक्ष तरुण कुमार नीरज ने 5 लाख रुपये मुआवजा व सरकारी नौकरी दिलाने का प्रस्ताव विधायक से कराने की बात स्थानीय ग्रामीणों व मृतक के परिजनों से कहा. परिजनों ने कहा कि यदि थानाध्यक्ष पर कार्रवाई नहीं होती है तो फिर यहां हत्या की घटना हो सकती है.भीड भाड वाली हाट में पुलिस गश्त नहीं होने से अपराधी आसानी से गोलीबारी की घटना को आये दिन अंजाम देते रहते हैं. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के द्वारा आश्वासन दिया गया कि किसी भी परिस्थिति में यहां किसी को भी कानून को हाथ में लेने की इजाजत नहीं दी जायेगी. 24घंटे के अंदर घटना में शामिल अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जायेगा.आक्रोशित ग्रामीण हत्यारों को फांसी की सजा दिलाने की मांग कर रहे थे.अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने थानाध्यक्ष पर कार्रवाई करने ,इस्माईलपुर में अमन चैन बनाये रखने ,पीडित परिवार को सुरक्षा मुहैय्या कराने व पुलिस गश्त किये जाने तथा अपराधियों का पूरी तरह से सफाया करने का आश्वासन ग्रामीणों को दिया.आश्वासन के बाद भारी सुरक्षा के बीच मृतक का दाह संस्कार संपन्न हुआ. वहीं मौके पर परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था ।

