


नवगछिया के इस्माइलपुर थाना की पुलिस ने नवालिग अपहृता को बरामद किया. इस संबंध में नवगछिया के एसपी ने बताया कि लिखित आवेदन दिया गया कि बीते रात्रि इनकी पुत्री बिना कुछ बतायें घर से निकली थी जो घर लौटकर वापस नहीं आई. काफी खोजबीन के पश्चात पता चला कि सुद्दन टोला के विकास कुमार इनकी पुत्री को शादी की नियत से भगा ले गया है. इस संबंध में इस्माइलपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई. तकनीकी अनुसंधान के आधार पर महज 24 घंटे के भीतर कांड की अपहृता को बरामद किया. अपहरण कर्ता को पुलिस ने गिरफ्तार किया. अपहृता का मेडिकल जांच अनुमंडल अस्पताल नवगछिया में करवाया गया. अपहृता के नवगछिया न्यायालय में बयान के पश्चात विधि सम्मत कार्रवाई की जायेगी.

