नवगछिया पुलिस जिला के इस्माइलपुर थाना में एक राजद नेता और पुलिस कर्मियों के बीच धक्का-मुक्की और गाली-गलौज का मामला सामने आया है। इस संबंध में राजद के प्रतिनिधिमंडल ने नवगछिया के पुलिस अधीक्षक पूरण कुमार झा और अनुमंडल पदाधिकारी को आवेदन दिया है।
पीड़ित गुलाब सिंह, जो सुद्दन टोला के निवासी हैं, ने बताया कि 27 अक्टूबर को उन्होंने दो महिलाओं के साथ मारपीट के मामले में सुलह के लिए थाना का दौरा किया था। वहां, कुर्सी पर बैठते ही इस्माइलपुर थाना के छोटा बाबू गौरव कुमार राय ने उन्हें धकेल दिया और अभद्र भाषा का प्रयोग किया।
गुलाब सिंह ने कहा, “मेरे साथ आठ से 10 लोग भी थे। जब मैंने इसका विरोध किया, तो उसने कहा, ‘यह तुम्हारे बाप का थाना नहीं है। जल्दी भागो।'” उन्होंने यह भी बताया कि छोटा बाबू रोहित और दो-तीन सिपाहियों ने उन्हें धक्का देकर बाहर निकालने का प्रयास किया।
इस मामले की जांच के लिए राजद के प्रतिनिधि मंडल में कई नेता शामिल थे, जिनमें राजद जिलाध्यक्ष अलख निरंजन पासवान, जिला प्रधान महासचिव संजय कुमार मंडल, और अन्य शामिल थे।
इस्माइलपुर थाना के थानाध्यक्ष धीरज कुमार ने बताया कि उन्हें मामले की जानकारी बाद में मिली और वे इसकी जांच कर रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि अभी तक उन्हें कोई लिखित आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है।
नवगछिया के पुलिस अधीक्षक पूरण कुमार झा से संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया।