नवगछिया – इस्माइलपुर बिंदटोली में गंगा नदी खतरे के निशान से नौ सेंटीमीटर उपर प्रवाहित हो रही है. गुरुवार को लिए गए वाटर लेबल रडिंग में गंगा नदी 31.69 मीटर पर प्रवाहित हो रही है. दूसरी तरफ राघोपुर में गंगा नदी चेतावनी स्तर को पार करते हुए 32.87 मीटर पर प्रवाहित हो रही है. जल स्तर में लगातार हो रही बढ़ोतरी से तटवर्ती इलाकों पर बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है. जल संसाधन विभाग के कार्यपालक अभियंता ई दिनेश कुमार ने बताया कि विभिन्न बांधों की निगरानी की जा रही है. स्थिति पूरी तरह से कंट्रोल में है.
इस्माइलपुर -बिंद टोली में खतरे के निशान को पार कर गयी गंगा, तटवर्ती इलाकों पर मंडराने लगा बाढ़ का खतरा ||GS NEWS
गोपालपुर नवगछिया बिहार भागलपुर August 26, 2022Tags: Ismailpur bind toli me