गोपालपुर विधान सभा के विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल की पत्नी सविता देवी पर आचार संहिता उल्घंन की प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश अनुमंडल पदाधिकारी यतेंद्र कुमार पाल ने दिया। नामंकन के दौरान दंडाधिकारी के रूप में तैनात नगर परिषद नवगछिया के प्रबंधक अजहर आलम के बयान पर दर्ज की जायेगी। बताया गया कि नगर परिषद के प्रबंधक 23 नवंबर को विधि व्यस्था के लिए दंडाधिकारी के रूप में तैनात थे।
अनुमंडल कार्यलय के प्रवेश द्वारा एनएच 31 के पास थे। इसी दौरान जिला परिषद के नामंकन के लिए इस्माइलपुर थाना के परवत्ता निवासी नरेंद्र कुमार नीरज की पत्नी सविता देवी, प्रस्तावक गांव के ही दिनेश कुमार मंडल के साथ दो सौ समर्थकों के द्वारा अनावश्यक रूप से गेट के अंदर प्रवेश करने लगे।
मैने उसे रोकने का प्रयास किया किंतु मेरे आदेश की अवहेलना करते हुए समर्थक आगे बढ़ते रहे। काफी मशक्कत के पश्चात उन लोगों को गेट से बाहर निकाला गया। प्रत्याशी के समर्थकों के द्वारा आचार संहिता का उल्घंन किया गया। जिसमें प्रत्याशी की संलिप्तता उजागर होती हैं। इस संबंध में सीडी भी तैयार किया गया हैं।