नवगछिया – इस्माइलपुर में सर्वभाषा कवि सम्मेलन का आयोजन अखिल भारतीय अंगिका साहित्य विकास समिति के तत्वावधान में किया गया. सम्मेलन की अध्यक्षता डॉ रमेश आत्मविश्वास ने किया तो सम्मेलन का उद्घाटन गोपालपुर के विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल ने किया. इस अवसर पर अतिथि के रूप में रामावतार राही, भगवान प्रलय, प्रभाष चन्द्र झा मतवाला, मीरा झा कवयित्री, महेंद्र निशाकर, साथी सुरेश सूर्य, मौजूद थे.
मंच संचालन कवि श्रवण बिहारी कर रहे थे. इस अवसर पर इस्माइलपुर प्रखंड के कई श्रोताओं ने कवि सम्मेलन का आनंद लिया. समारोह में इस्माइलपुर की मुखिया प्रीति कुमारी, मुखिया प्रतिनिधि, मनोहर कुमार मंडल ने आगत सभी कवियों को अंगवस्त्र , प्रशस्ति-पत्र और फूलमाला पहनाकर सम्मानित किया. विदाई में सभी कवियों को विदाई देकर सम्मानित किया.
इस अवसर पर अध्यक्ष डॉ आत्मविश्वास ने कहा कि अंग क्षेत्र की जनता ने साहित्यकारों का सम्मान किया और हजारों की संख्या में पहुंचकर अंग भाषा के प्रति अपना उद्गार व्यक्त किया. उद्घाटनकर्त्ता गोपाल मंडल ने कहा कि मैं अंगिका भाषा को बिहार की द्वितीय राजभाषा बनाने के लिए सरकार से बात करूंगा.
सम्मेलन में उपस्थित कद्दावर कवियों में से श्री भगवान प्रलय , साथी सुरेश सूर्य , साथी इंद्रदेव , हास्य व्यंग कवि रामावतार राही भागलपुर , कवि महेन्द्र निशाकर, कपिल देव टाकुर कृपाला, डॉ नवीन निकुंज, सुधीर कुमार प्रोग्रामर ,हीरा प्रसाद हरेंद्र , गौरव कुमार, भोला कुमार बागवानी, खंतर मंडल, कुलदीप कुमार, महन्थ मुरलीधर सिंह, मनोहर कुमार मुखिया जी, डा अर्जुन मंडल, प्रोफेसर नरेश प्रसाद हरिवंशी एवं अनेक स्थानीय कवियों ने भाग लिया. अन्त में मुखिया
श्रीमती प्रीति कुमारी ने आगत सभी कवियों एवं सभी श्रोताओं की अपार उपस्थिति पर हर्ष व्यक्त करते हुए उनके प्रति आभार व्यक्त किया.
अपने अध्यक्षीय भाषण में डॉ रमेश आत्मविश्वास ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का आशीर्वाद अंगिका भाषा को प्राप्त हो चुका है.