नवगछिया – इस्माइलपुर अंचल कार्यालय परिसर कई महत्वपूर्ण परिसर में बाढ़ का पानी प्रवेश कर जाने के बाद ग्रामीणों ने इस्माइलपुर के अंचलाधिकारी से प्रखंड क्षेत्रवमे दो मोटरबोट का परिचालन करने की मांग की है. ग्रामीणों ने कहा कि पानी का बहाव काफी तेज है, ऐसी स्थिति में लोगों के पानी के बहाव में बह जाने का खतरा है.
ऐसी स्थिति में मोटरबोट की उपलब्धता रहने से लोगों को समय रहते बचा लिया जाएगा. ग्रामीणों ने कहा कि हर वर्ष बाढ़ के समय मे डूबने से कई लोगों की मौत हो जाती है. ग्रामीणों की मांग पर अंचलाधिकारी ने मामले में पहल करने की बात कही है. इधर इस्माइलपुर समेत अन्य महत्वपूर्ण संस्थानों में पानी का फैलाव तेज होता जा रहा है जिससे कर्मियों को परेशानी हो रही है.