


इस्माइलपुर प्रखंड में दो दिवसीय संतमत सत्संग का आयोजन बुधवार से हो रहा है।इस सत्संग में महर्षि मेंही दास आश्रम कुप्पाघाट भागलपुर से कई विद्वान संत पहुंच रहे हैं। आयोजन कर्ता ने बताया कि यह सत्संग इस्माइलपुर प्रखंड के सुदंर टोला परबत्ता में हो रहा है। जहां पर लगभग तैयारी पूरी हो चुकी है।
