इस्माइलपुर प्रखंड के लक्ष्मीपुर मुश्लिम टोला के कब्रिस्तान के पास कचरा निस्तारण केंद्र बनने का ग्रामीण विरोध कर रहे हैं। इसको लेकर ग्रामीणों ने एक बैठक लक्ष्मीपुर में बुलाई। जिसमें प्रखंड प्रमुख व पंचायत के मुखिया, पूर्व मुखिया सुजीत कुमार व गांव के ग्रामीण मौजूद थे। ग्रामीणों ने बताया गया कि जहां पर कचरा निस्तारण केंद्र बनाया जा रहा हैं। वहां पर कब्रिस्तान हैं। कचरा निस्तारण केंद्र में पूरे गांव का कचरा जमा होगा। उक्त स्थल पर गंदगी व बदबू भी होगा। इससे जनाजे की नमाज कब्रिस्तान में पढ़ते समय लोगों को परेशानी होगी। बहुत से लोग अपने मरहूम के लिए कब्रिस्तार पहुंच कर दुआ भी करते हैं। निस्तारण केंद्र ग्रामीणों ने दूसरे जगह बनाने की मांग किय हैं। ग्रामीणों ने इस संबंध में बताया कि कचरा निस्तारण केंद्र बनने से पूर्व आम सभा करके ग्रामीणों को इस संबंध में जानकारी देनी चाहिए थी। किंतु इस संबंध में गांव वाले को नहीं बताया गया। एकाएक कब्रिस्तान के पास कचरा केंद्र बनाया जा रहा हैं।