


नवगछिया – आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर इस्माइलपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रांगण में स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया. मेले में सभी प्रकार की बीमारी से ग्रसित लोगों का मुफ्त इलाज कर दवाइयों का भी वितरण किया गया. जिसमें मुख्य रूप से चार्म रोग, दंत रोग, नेत्र रोग, कुष्ठ रोग, सांस से संबंधित रोग दम्मा, टीबी, मलेरिया, ब्लड प्रेशर, डायविटीज, एड्स, कैंसर रोगियों को भी मुफ्त सलाह दी गयी और जरूरत के हिसाब से ऐसे रोगियों को दवा भी उपलब्ध कराया गया.

स्वास्थ्य मेले में गर्भवती महिलाओं का भी परीक्षण किया गया और सभी महिलाओं को परिवार नियोजन के विकल्पों की जानकारी भी दी गयी. मौके पर आयुष्मान कार्ड का बनाने की प्रक्रिया में भी कई लोगों के आवेदन को शामिल किया गया. स्वास्थ्य मेला में इस्माइलपुर सीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राकेश रंजन, चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राजेश, दंत चिकित्सक राजेश प्रसाद साही, महिला चिकित्सक डॉ खुशबू, चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अशजद कमाल, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक शैलेन्द्र कुमार, लेखा पाल अमरेंद्र कुमार समेत बड़ी संख्या में स्वस्थ्य कर्मियों की भागीदारी देखी गयी.

