इस्माइलपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शनिवार को लेखापाल से लेकर चिकित्सक तक अनुपस्थित थे। जानकारी के अनुसार इस्माइलपुर प्रखंड में सिर्फ प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राकेश रंजन के द्वारा ओपीडी में कार्य किया जा रहा था। यहां पर डेंटल चिकित्सक द्वारा उपस्थिति पंजी पर अपना उपस्थिति दर्ज करा कर छुट्टी पर चले गए थे। वही फार्मासिस्ट डाटा ऑपरेटर एवं लेखापाल दोपहर 12:00 बजे तक अस्पताल नहीं पहुंचा था। स्वास्थ्य केंद्र में साफ सफाई का घोर अभाव था प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राकेश रंजन के द्वारा बताया गया कि आउटसोर्सिंग वाले यहां पर साफ सफाई पर ध्यान नहीं देने के कारण उन पर कार्रवाई क्या जा रहा है उन्होंने बताया कि यहां पर फार्मासिस्ट की नियुक्ति है लेकिन वह सदर अस्पताल भागलपुर में प्रतिनियुक्ति पर रहते हैं वही डाटा ऑपरेटर जो कोविड टीकाकरण को लेकर के अलग-अलग जगहों पर ऑपरेटिंग के काम में लगे हुए हैं। जिसके कारण रात में यहां पर पर्ची को ऑनलाइन किया जाता है मालूम हो कि करोड़ों की लागत से यहां पर समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की व्यवस्था 2 वर्ष पूर्व किया गया था लेकिन चिकित्सक एवं कर्मियों के नहीं रहने के कारण यहां पर ओपीडी में मरीज नाम मात्र नहीं पहुंचते हैं।