नवगछिया। इत्तिहादुल मुस्लिमीन इकाई वायसी कटघर मोहर्रम कमेटी द्वारा बिहपुर खानकाह में सरपरस्त अली कौनौन खान फरीदी के अगवानी में एक बैठक आयोजित की गई। बैठक का संचालन वायसी मोहर्रम कमेटी के सदर मो इरफान आलम ने किया।
मौके पर मो इरफान आलम ने कहा कि इस बार वायसी मोहर्रम कमेटी में कुछ बदलाव किए गए हैं। सचिव मो जहांगीर शेख टोला झंडापुर, नायव सचिव पूर्व सरपंच मो मिराज आलम शेख टोला झंडापुर, खजांची मो जावेद एवं मो अफरोज को बनाया गया है।
कमेटी द्वारा कुछ निर्देश भी दिए गए। सभी खलीफाओं को कहा गया कि मोहर्रम हर बार की तरह शांतिपूर्ण मनाएं। अपने-अपने स्थान पर शांतिपूर्वक गोल एवं अखाड़ा निकाले, किसी प्रकार का कोई विवाद ना हो। निर्धारित समय पर पहलाम के लिए बिहपुर मंजिलगा पहुंचेंगे।
इस बैठक में थाना के पास बिहपुर इमामबाड़ा एवं मंजिलगा मैदान की जमीन को लेकर अतिक्रमण के मुद्दे पर भी चर्चा हुई। बिहपुर मोहर्रम इनतेजामिया कमेटी द्वारा कई बार प्रशासनिक पदाधिकारियों को आवेदन देने के बावजूद अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।
सदर मो इरफान आलम और नायव सचिव जावेद खान ने बताया कि पिछले साल मोहर्रम के समय सरकारी अमीन के द्वारा बिहपुर इमामबाड़ा की मापी कराई गई थी और अतिक्रमण के स्थान को चिन्हित भी किया गया था, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। यदि इस बार अतिक्रमण नहीं हटाया गया तो हम पहलाम नहीं करेंगे।
मौके पर बिहपुर प्रखंड के उप प्रमुख मो एनामुल, नायव सचिव जावेद खान, मो इबरार आलम, वार्ड जैनुल अंसारी, मो इस्तेखार, मो मेहरबान, मो फिरोज, मो कासिम, शेख हस्बुल व सभी खलीफाए उपस्थित थे।