


नवगछिया के कदवा थाना पुलिस ने लूट कांड में फरार चल रहे आरोपित के घर में ढोल बाजा बजा कर इश्तिहार चिपकाया. बता दे कि कदवा थाना प्रभारी मोहम्मद नसीब अंसारी ने लूट और डकैती के मामले में फरार चल रहे खरीक थाना के अठगामा निवासी मोहम्मद शमशाद उर्फ पगला के घर ढोल बजा कर तीन अलग-अलग इश्तहार चिपकाया. थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी कई वर्षों से फरार चल रहा है. उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि लूट सहित आर्म्स एक्ट डकैती के मामले में वह फरार है. इसको लेकर मंगलवार को आरोपी के घर में ढोल बजा कर तीन अलग-अलग इश्तिहार चिपकाए गया है. अगर अब भी आरोपी हाजिर नहीं होता है तो उसके घर की कुर्की की जाएगी.

