भागलपुर। जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष अशरफ अंसारी अल्पसंख्यक विकास यात्रा रथ लेकर भागलपुर पहुंचे। उनके आगमन पर जदयू कार्यकर्ताओं ने फूल-माला और अंग वस्त्र देकर उनका भव्य स्वागत किया।
भागलपुर में जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष शवाना दाउद के आवास पर अशरफ अंसारी ने प्रेस को संबोधित किया। उन्होंने कहा, “मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुसलमानों के लिए आजादी के बाद से अब तक सबसे ज्यादा काम किए हैं। लेकिन चुनाव के समय मुसलमान उन्हें वोट नहीं देते। अब हम मुसलमानों के बीच जाकर नीतीश कुमार और जदयू सरकार की उपलब्धियों को गिना रहे हैं।”
अशरफ अंसारी ने बेलागंज विधानसभा चुनाव का जिक्र करते हुए कहा, “35 वर्षों तक राजद के सुरेंद्र यादव और उनके परिवार ने इस सीट पर कब्जा बनाए रखा। इस बार उनके बेटे को राजद ने उम्मीदवार बनाया, लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा। जदयू ने मनोरमा देवी को मैदान में उतारा और मुस्लिम समुदाय के 40 प्रतिशत वोटों ने उन्हें विजयी बनाकर विधानसभा पहुंचाया।”
जदयू द्वारा अल्पसंख्यक समुदाय को पार्टी से जोड़ने के इस अभियान को कार्यकर्ताओं ने नई ऊर्जा के साथ समर्थन दिया।