


जदयू जिलाध्यक्ष त्रिपुरारी कुमार भारती ने प्रखंड प्रभारियों की सूची जारी कर दी है. पुष्पक कुमार सिंह को रंगरा चौक प्रखंड, निलाय चौधरी को गोपालपुर, शाहिद राजा को नवगछिया, विमलदेव राय को इस्माइलपुर, राजनीति प्रसाद तांती को खरीक, रंजीत कुमार मंडल को बिहपुर, सुनील चौधरी को नारायणपुर, उमेश पटेल को नवगछिया नगर परिषद का प्रभारी बनाया गया है.
