नवगछिया के जिलाध्यक्ष त्रिपुरारी कुमार भारती की अध्यक्षता में स्टेशन रोड नवगछिया आनंद कृष्णा हॉल में जिले के सभी प्रखंड अध्यक्षों एवं नगर अध्यक्ष के साथ बैठक हुई. मुख्य अतिथि प्रमंडलीय प्रभारी भागलपुर प्रह्लाद सरकार एवं दलित आयोग के पूर्व सदस्य संजय राम रहे. बैठक में मुख्य रूप से सभी प्रखंड के विभिन्न पंचायत के पंचायत अध्यक्ष, पंचायत कमेटी के गठन, पंचायत प्रभारी एवं प्रखंड प्रभारियों के मनोनयन पर चर्चा एवं विचार-विमर्श किया गया. साथ ही प्रदेश अध्यक्ष बिहार प्रदेश जदयू उमेश सिंह कुशवाहा के 18 जुलाई के भागलपुर आगमन को लेकर चर्चा की गयी. प्रदेश अध्यक्ष के प्रमंडलीय दौरा एवं संगठनात्मक बैठक की तैयारी को लेकर विचार-विमर्श किया गया.
बूथ स्तर तक संगठन के विस्तार की तैयार होगी रूप-रेखा
ज्ञात हो कि दिनांक 18 जुलाई की बैठक में विशेष तौर पर प्रखंड अध्यक्ष, सभी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष, विधानसभा प्रभारी और प्रमंडल के अंतर्गत आने वाले तीनों जिला नवगछिया, भागलपुर एवं बांका के सम्मानित जिलाध्यक्षों, प्रमंडल प्रभारी एवं मुख्यालय प्रभारी के साथ संगठनात्मक समीक्षा की जाएगी. जिसमें मुख्य रूप से पंचायत कमेटी के गठन एवं बूथ स्तर तक संगठन के विस्तार को लेकर चर्चा होगी.
बैठक में नवगछिया प्रखंड अध्यक्ष मुरारी मंडल, इस्माइलपुर चंद्रिका मंडल, गोपालपुर साकेत बिहारी, रंगरा चौक भोला मंडल, नारायणपुर अनिल पटेल ,बिहपुर मनोज लाल, नगर अध्यक्ष हुलास सिंह, विधानसभा प्रभारी अमरिंदर सिंह चंद्रवंशी, जिला द्वारा नियुक्त गोपालपुर विधानसभा प्रभारी गुलशन मंडल, बिहपुर विधानसभा प्रभारी बुलंदी चौधरी, गौतम शर्मा, हिमांशु भगत, चंदन मंडल, प्रीतम कुमार ,टुनटुन कुमार, रंजीत मंडल एवं पंकज साहू आदि थे.