जदयू एमएलसी संजीव सिंह ने शिक्षकों के समर्थन में कहा कि बीपीएससी परीक्षा की शर्त और बाहरी शिक्षकों को मौका देना गलत, सरकार विचार करे. बिहार में डोमिसाइल नीति हटाने के विरोध में हंगामा हो रहा है. एक जुलाई को पटना में शिक्षक अभ्यर्थियों ने प्रदर्शन किया, तो उनपर लाठीचार्ज किया गया. जदयू एमएलसी ने भी डोमिसाइल नीति हटाने का विरोध किया है. उन्होंने कहा कि बिहार के अभ्यर्थियों के हाथ में निराशा हाथ लगी है.
बिहार अध्यापक नियुक्ति नियमावली में बार-बार संशोधन हो रहा है. पूर्व नियोजित शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा पाने के लिए परीक्षा की शर्त गलत है. सरकार को इसपर विचार करना चाहिए. हम बार-बार मीडिया के माध्यम से मांग कर रहे हैं. 2006 से 2020 तक के जितने नियोजन इकाई से नियुक्त शिक्षक हैं उसके लिए सीधी भर्ती का प्रावधान किया जाए. बाहरी शिक्षकों को मौका देना सामान्य कोटि के शिक्षकों की हकमारी होगी. शिक्षकों पर लाठीचार्ज गलत है. वह अपने हक के लिए धरना दे सकते हैं.