


नारायणपुर प्रखंड जदयू की ओर से शुक्रवार को बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर जयंती पर रायपुर, सिंहपुर पूरब, सिंहपुर पश्चिम, नगरपारा उत्तर समेत सभी पंचायतों में प्रखंड अध्यक्ष अनिल पटेल के नेतृत्व में भीम चौपाल आयोजित किया. जदयू नेता रंजीत मंडल ने कहा कि बाबा साहब के सपनों को नीतिश कुमार साकार कर रहें. भीम चौपाल के प्रभारी धनिक लाल दास ने कहा कि बाबा साहब के संविधान की बदौलत आम जन अपने हक की लड़ाई लड़ते है. मौके पर सुभाष रजक, अनिल रविदास, निलाव चौधरी, छोटू गोस्वामी ,सुमन रजक , जमुना दास, संतोष राम, बीणा देवी , अमिताभ शर्मा सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहें.
